2024 लोकसभा चुनाव का समय काफी नजदीग है। ऐसे में पक्ष विपक्ष की ओर से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू हो चुका है। वहीं बीते दिन 3 अगस्त बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए EVM मशीन को खराब करने का आरोप लगाया है। चुनाव से पहले ऐसे आरोप लगना काफी आम है। वहीं अपने इस बयान के साथ-साथ दीदी ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव को जीतने का दावा भी किया है।
विपक्षी गठबंधन जीतेगा आगामी लोकसभा चुनाव
आपको बता दें कि अपने इस बयान में ममता बेनर्जी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगा। इसी के साथ अपनी बात को आगे रखते हुए दीदी ममता ने भाजपा पर तीखा प्रहार भी किया है। बता दें कि उन्होने भाजपा पर सीधा आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर ‘इंडिया’ की अगली मीटिंग में निर्णय होगा वहीं पार्टी ने ईवीएम हैक को लेकर भाजपा के खिलाफ सबूतों को भी इकट्ठा करने का प्रयास पार्टी कर रही है।
चुनाव जीतने का किया दावा
वहीं अपने इस बयान में ममता दीदी ने लोकसभा चुनाव को जीतने के साथ-साथ दावा किया कि ‘वे (बीजेपी) हिंसा के रास्ते पर चलते हैं. ये लोग सब कुछ गेरुआ रंग कर देते हैं। मैंने देखा एक पेट्रोल पंप पर लोग गेरुआ कपड़े पहने खड़े थे। मुझे पता चला कि पेट्रोल पंप वालों के कपड़े गेरुआ कर दिए गए हैं, मेट्रो स्टेशन आधा गेरुआ कर दिया। मेरा कहना है कि गेरुआ का गलत इस्तेमाल न करें हालांकि इस बयान बाजी में मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने पहले से ही विपक्षी गठबंधन की जीत का एलान कर दिया है।