Indian Navy Recruitment 2023 In hindi:
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे हुए है, तो आपके लिए ये जानकारी काफी मत्तवपूर्ण साबित होने वाली है। बता दें कि भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे थे तो अब आपके पास नौकरी का सुनहेरा अवसर सामने आया है।आइए विस्तार से इस पद पर निकली भर्ती के बारें में जानते है।
ऐसे करें भर्ती के लिए अप्लाई
आपको बता दें कि अगर आपका जन्म 1999 और 2004 के बीच हुआ है, वह उम्मीदवार इस दिए गए लिंक Indiannavy.gov.in पर क्लिक कर आसानी से भर्ती के लिए अप्लाई कर पद के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं सरकार की ओर से कुल 35 पोस्ट पर भर्ती को निकाला गया है। इसी के साथ 20 अगस्त पद पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख होने वाली है।
पद के लिए चाहिए ये क्वालिफिकेशन्स
बता दें कि इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 या 12 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक और न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों का होना जरूरी है। वहीं उम्मीदवारों के पास एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) (बी) बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ एमसीए इन डिग्री होना जरूरी होगा
शुल्क का करना होगा भुगतान
आपको बता देंं कि किसी भी भर्ती के लिए उम्मीदावरों को सबसे पहले फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ती है। वहीं इस फॉर्म के लिए किसी भी संस्थान या फिर सरकार कि ओर से तय किए गए शुल्क का भुगतान उम्मीदावारों को करना होता है। लेकिन इन पद पर भर्ती के लिए किसी भी तरह का शुल्क का भुगतान अभायर्थी को नहीं करना होगा यानी पद के किसी भी तरह की एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी
ऐसे करें पद पर अप्लाई
कई बार पद पर अप्लाई करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर आप भी इसी मुश्किल से जूझ रहें है तो इस आसान प्रक्रिया को अपना कर उम्मीदवार आसानी से पद के लिए अप्लाई कर सकते है। बता दें कि सबसे पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। एक बार वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा। इतनी प्रक्रिया को आजमाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा। एक बार एप्लीकेशन फॉर्म के सामने आते ही अपनी निजि जानकारी को उस फॉर्म में उम्मीदवारों को भरना होगा इसी के साथ डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर फॉर्म के साथ अप्लाई करना होगा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर लें। भविष्य में जरूरत के लिए भरे गए फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित जरूर रख लें।