हरियाणा के मेवात में नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई है। आपको बता दें कि पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर इसलिए चलाया गया है, क्यूंकि यह लोग भी उस दंगो में शामिल थे।
पहले से थी प्लान हिंसा
अब तक पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी सामने आई है कि नूंह में हुई हिंसा पहले से ही प्लान थी। यानी प्लानिंग के साथ इस हिंसा को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में सबसे अधिक 19 से 25 साल की उम्र वाले व्यक्ति सबसे अधिक बताए जा रहे है। वहीं पुलिस पूछताछ में इस बात की भी जानकारी प्राप्त की गई कि यह सभी आरोपी भीड़ में शामिल होकर अवैध हथियारों से फायरिंग कर रहे थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि उन्होंने भीड़ में शामिल होकर हथियारों, ईंट, पत्थर, लाठी और डंडों से हिंसा को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला
31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई इस बीच यात्रा में जमकर पथराव देखने को मिले वहीं यात्रा में हुए पथराव ने हिंसा का रुप धारण कर लिया और हिंसा को अंजाम देने वाले आरोपियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। वहीं अब तक इस हिंसा मेंं 6 लोगों के मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं विपक्ष इस हिंसा के बाद से ही केंद्र पर हमलेवार है। लगातार विपक्ष के निशानों पर घिरती हुई केंद्र सरकार नजर आ रही है।