एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई सीमा हैदर
आजकल सोशल मीडिया पर एक नाम काफी छाया हुआ है। इस नाम का जिक्र आज देशभर में सभी की जुबां से सुन ने और सुनाने को आपको मिल ही जाएगा हम बात कर रहें है, दूर दराज शहर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की इनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं एक के बाद एक नई जानकारियां खुलकर सामने आई है। लेकिन आज इनके बारें में बात करने का हमारा मक्सद आपको इनके पीछे की कहानी बताना है। आज हम आपको विस्तार से इनके बारें में जानकारी देने आए है। आइए जानते है।
फिल्मी कहानी से लेकर फिल्म में किरदार निभाने तक की कहानी
सीमा हैदर और सचिन की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं पब्जी से शुरू हुई दोनो की प्रेम गाथा ऐसा रुप लेगी किसी ने नहीं सोचा था। वहीं बात करें फिल्म में मिलने वाले काम की तोह इस काम से ऐसा लगने लगा है कि सीमा का भारत आने के पीछे का मकसद धीरे-धीरे पूरा अब होता जा रहा है। क्यूंकी भारत में आकर इतना फेम प्रसिद्धी मिल जाना कोई आम बात नहीं वहीं इसी से प्रभावित होते हुए कई और भी मुददे सामने आए जिसमें अंजू का मुद्दा भी इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
ऐसे में कई सवाल सामने आते है कि क्या अंजू के साथ भी पाकिस्तानी भारत वासियों की तरह ही बरताव कर रहे है। या फिर सोशल मीडिया पर कुछ और दिखाई दे रहा है और असल में कुछ और क्यूंकी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का ऐसा कहन है कि अंजू पाकिस्तान जाकर बेहद ना खुश नजर आ रही है। लेकिन सीमा के साथ इसके पूर्व ही होता नजर आ रहा है।
फिल्म के साथ नौकरी का मिला ऑफर
आपको बता दें कि भारत में सीमा को ना सिर्फ फिल्म में ऑफर मिला है बलकी एक नई जानकारी सामने आई है। जिसे लेकर के कहा जा रहा है कि सीमा के घर एक अंजान पत्र मिला इस पत्र में सीमा और उसके पति सचिन को नौकरी ऑफर करने की बात सामने आई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नौकरी के ऑफर में सीमा और उसके पति को 50-50 हजार की नौकरी देने की बात कही गई है। इस पत्र में दोनो के लिए कहा गया कि सीमा और सचिन कभी भी इस नौकरी को ज्वॉइन कर सकते है। इस ऑफर के मिलने के बाद से ही एक बार फिर सीमा और सचिन की जोड़ी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलना शुरू हो गई है।