सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पीएम की ये तस्वीर
सोशल मीडिया के इस दौर में बोहत सी वायरल खबरों के बारें में सुन ने और सुनाने को मिल जाता है। वहीं अगर हम इसे किस्सो की दुनिया का नाम दे डाले तो यह शायद गलत नहीं होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहें है, क्यूंकि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। वायरल हो रही उस तस्वीर के बारें में आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहें है। आइए जानते है।
पीएम की तस्वीर पर हो रही सिसायत
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में पीएम मोदी मंदिर में गणेश भगवान की प्रतिमा की के आगे पीठ खड़े करते हुए नजर आ रहे है। इसी तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डाला जो अब काफी वायरल हो रही है।
विपक्ष लगा रही पीएम पर आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने विपक्ष को सियासत का एक मुद्दा दे डाला है। जहां विपक्ष के नेताओं ने इस तस्वीर को लेकर पीएम मोदी पर भगवान के अनादर का आरोप लगाते हुए कहा कि “मोदी जी, अपने देवी-देवताओं को पीठ दिखाना अपमानजनक माना जाता है. आप किसका सामना कर रहे हैं?
फोटो पर हो रही सियासत तेज
इस फोटो को लेकर विपक्ष अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को ट्वीट के माध्यम से साझा कर रहा है। लेकिन वायरल हो रही इस तस्वीर में पूरा सच नहीं दिखाई दे रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 अगस्त के पुणे दौरे में मंदिर में रिकॉर्ड हुई वीडियो इस तस्वीर की सच्चाई को बयान कर रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शन के दौरान पीएम पीठ दिखाते नहीं बल्की उसी स्थान पर परिक्रमा करते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन वायरल हो रही इस तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि पीएम भगवान की प्रतिमा का अपमान करते हुए उन्हें पीठ दिखाते हुए नजर आ रहें है।