दिल्ली अध्यादेश से जुड़े बिल पर गुरूवार को अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा करते हुए बिल को पास करना क्यूं जरूरी है, इस बारें में बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र को दिल्ली के लिए कानून बनाने की अनुमति देते हैं. विपक्ष ने बिल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बताया लेकिन ऐसा नहीं है.”
आप आदमी पार्टी पर अमित शाह ने साधा निशाना
इस चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साल 2015 में दिल्ली में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आई जिसका मकसद सिर्फ लड़ना था, सेवा करना नहीं. समस्या ट्रांसफर पोस्टिंग करने का अधिकार पाना नहीं, बल्कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सतर्कता विभाग पर नियंत्रण हासिल करना है, जैसे कि अपने लिए बंगले बनाना वहीं ना सिर्फ बिल को लेकर अमित शाह ने आप सरकार पर निशाना साधा है। बल्की विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधा है।
विपक्षी गठबंधन के बाद भी पीएम मोदी ही जीतेंगे चुनाव
वहीं गठबंधन पर तीखे प्रहार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “विपक्ष के गठबंधन बनाने के बाद भी, नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से पीएम बनेंगे। मैं विपक्षी सांसदों से अपील करता हूं कि वे दिल्ली के बारे में सोचें, अपने गठबंधन के बारे में नहीं.” हालाकिं दिल्ली अध्यादेश को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ कई बार अवाज उठाते हुए नजर आ चुके है।