NIA Raid: देश के कई अलग अलग राज्यों में NIA द्वारा छापेमारी की। देशभर में निअ 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली-एनसीआर में 32 जगह एनआईए ने छापा मारा है। पंजाब-चंडीगढ़ में- 67 जगह, उत्तर प्रदेश में तीन जगह प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में भी NIA ने छापेमारी की है। मध्य प्रदेश में दो जगह एनआईए छापेमारी कर रही है।
एनआईए की टीम आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, मादक पदार्थ तस्करों, गैंगस्टर्स के गठजोड़ के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्यों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। साथ ही अन्य गैंगस्टर्स के ठिकानों पर दबिश दी है। गैंगस्टर की मदद करने वालों और अन्य साथियों के यहां पर भी छापे डाले गए हैं। कुछ आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों से जुड़े बदमाश भी एनआईए की रडार पर हैं। बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की खबर है।
एनआईए की टीम का यह ओप्रेशन देश के कई अलग अलग राज्यों में अभी भी 200 से ज्यादा सदस्यों की टीम एक्शन में है और यह एक्शन आंतकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों परहो रहा है।