Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, एक ऐसी ट्रेन जिसने भारत को रेलवे के आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में दुनिया के कई सारे देशों की तुलना में आगे कर दिया है। वंदे भारत ट्रेनों के देश में विस्तार के लिए भारतीय रेलवे लगातार काम कर रही है। और इसका रिजल्ट सामने भी आया है, जैसे की सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन कई राज्यों और शहरों को कवर करने वाले 15 मार्गों पर चल रही है। और इसको आएगी बढ़ने के लिए भारतीय रेलवे देश में कई मार्गों पर पांच और वंदे भारत ट्रेनों को जोड़ने वाला है है। आइये बताते हैं आपको इन ट्रेंस के बारे में…
– इन नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पहेली ट्रैन इसी महीने हावड़ा से पुरी के बीच में शुरू की जाएगी। यह ओडिशा के लिए पहली और साउथ की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
– अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी रूट पर चलाई जाएगी। यह ट्रैन नॉर्थेस्ट इंडिया की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
– तीसरी ट्रैन को पटना और रांची के लिए चलाया जाएगा। बोहर की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
– हावड़ा-पुरी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफल ट्रायल के बाद भुवनेश्वर से हैदराबाद, पुरी से रायपुर और पुरी हावड़ा लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जोड़ा जाएगा।
– ऐसे तो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड अधिकतम 180 किमी प्रति घंटा है लेकिन अब जो नई टेक्नोलॉजी वाली ट्रेन तैयार की जा रही है, उनकी स्पीड 200 किमी प्रति घंटा होगी।