Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो जिसे लोगों कि सुवधाओं के लिए शुरू किया गया था लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से आपत्तिजनक वीडियो व फोटोज सामने आये हैं उसके बाद अब DMRC की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। डीएमआरसी ने कहा है कि अब से मेट्रो कोच के अंदर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ऐसे लोगों पर नजर रखेगी, जो मेट्रो कोच के अंदर आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं। अब दिल्ली मेट्रो को लेकर DMRC पूरी तरह सख्त हो चुकी है और एक्शन मोड में आ गई है।
इससे पहले DMRC ने सभी यात्रियों से अपील की थी और अपने बयानमें कहा थी कि “हम यात्रियों से अपील करते हैं वो पूरी जिम्मेदारी से यात्रा करें. अगर कोई यात्री अपने आसपास आपत्तिजनक व्यवहार होते देखता है तो वो इसकी जानकारी हेल्पलाइन पर दे.”
डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेट्रो कोच में जल्द ही पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वहीं पुरानी मेट्रो कोच के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले ही नहीं इस तरह का व्यवहार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी। अब दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर चलने वाली गाड़ी के कोच में सीसीटीवी कैमरें नहीं हैं। लेकिन इनको लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इतना ही नहीं दिल्ली मेट्रो कि रेड लाइन में CCTV कैमरा न होने पर नहीं एक्शन लिया गया है और दिल्ली मेट्रो में जहां CCTV कैमरा नहीं है वहां नए कैमरा लगवाए जायंगे साथ ही सुरक्षा भी कड़ी कर दी जायगी ताकि कोई भी अप्रिय गठन न घाट सके ।