Delhi NCR Weather: दिल्ली NCR समेत आस पास इलाकों में सोमवार से ही बारिश हो रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार से ही हलकी बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। तापमान में गिरावट आने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम खुशनुमा बना हुआ है । बीती शाम से ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है। ,तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम काफ़ी सुहावना हो चूका है। इन दिनों मूसम इतना ठंडा है कि एक – कूलर तो दूर की बात है लोगों को अपने घरों का पंखा बंद करके सोनेके लिए मजबूर हो गए हैं
पहाड़ी इलाकों कि बात करें तो ज्यादा बर्फ़बारी और बारिश के चलते वहां तापमान में बहुत गिरावट है जिसकी वजह से दिल्ली और उत्तरपूर्वी इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है, मौसम के इस बदलते मिजाज़ का लुप्त तो हर कोई उठा रहा है, लेकिन अब चिंता इस बात को लेकर है कि कहीं मौसम का ये मिजाज़ मानसून की रफ्तार पर असर ना डाल दे।
मौसम विज्ञान विभाग स्थानीय केंद्र दिल्ली के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने का पूर्वानुमान जताया गया है। न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री रहने की संभावना जताई गई हैं। सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं और दोपहर 12 बजते-बजते दिन में ही अंधेरा छा गया है. मौसम विभाग का मानना है कि आज आंधी के साथ बारिश आने की संभावना है. बताया जाता है कि 7 मई तक आंधी, बारिश, और हल्की बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा।