Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं और जिनमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच कर रही है।
बृजभूषण शरण सिंह के खिला यौनशौषण का आरोप
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौनशौषण का आरोप लगाया है और जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कई स्टार्स पहलवान इस वक्त दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं और उसके समर्थन में कई सरे राजनेता खिलाडी भी आ गए है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह अरेस्ट नहीं होते हैं, तब तक वो यहां से हटेंगे नहीं।
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 40 मामले दर्ज
कोर्ट में पहलवानों के वकील कपिल सिब्बल ने महिला पहलवानों की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि ‘बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 40 मामले दर्ज है, इसलिए मैं याचिका देने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चितिंत हूं, और कोर्ट से अपील करता हूं कि वो याचिकाकर्ताओं को स्पेशल सुरक्षा प्रदान करें।’ भाजपा के नेता बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी ने पहली बार 1991 में टिकट दिया था और उस वक्त ही उनके ऊपर करीब 40 आपराधिक मामले दर्ज थे बृजभूषण शरण सिंह गोंडा जिले के कैसरगंज लोकसभा सीट से MP हैं। वो 6 बार सांसद रह चुके हैं तो वहीं उनकी पत्नी केतकी देवी भी एक बार एमपी चुनी गई थीं तो वहीं उनकेबेटे प्रतीक भूषण सिंह भी गोंडा की सदर सीट से विधायक हैं और वो इस सीट पर लगातार दो बार से जीत रहे हैं।
2011 से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष
बृजभूषण शरण सिंह की अपने एरिया में अच्छी खासी पकड़ है। वो साल 2011 से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं। इतना ही नहीं करोड़ों के मालिक बृजभूषण सिंह के नाम पर 54 से अधिक महाविद्यालय, स्कूल और नर्सिंग कॉलेज तह हैं साथ ही ये लग्जरी
गाड़ियों के भी शौक़ीन हैं और इनके पास दो लग्जरी कारें भी हैं। ये एक आलीशान घर में जीवन जीते हैं। इनके पास अपना खुद का हेलीकॉप्टर है।
आलीशान घर में रहते हैं बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह के पास करोड़ों का एक घर है इनके घर में जिसमें जिम से लेकर बैडमिंटन कोर्ट शामिल है और तमाम फसिलिटेस इनके घर पर मौजूद हैं। ये बात 2019 के लोकसभा चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दिए हलफनामे में सामने आई थी जिसके मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह 9 करोड़ 89 लाख के मालिक हैं और वो अपने पास एक पिस्टल भी रखते हैं। वो एक बेहद शानदार ज़िंदगी जीते हैं।