Gallantry Awards: भारतीय वायुसेना में महिलाओं की भूमिका दमदार हो रही है। महिला अफसर राफेल की उड़ान भरने से लेकर चिनूक हेलीकॉप्टर उड़ाने तक सक्षम हैं। महिला अफसरों की बढ़ती सहभागिता और और साहस को देखते हुए उन्हें सम्मान भी मिलता है। और अब वायु सेना की किसी महिला अफसर दीपिका मिश्रा को पहली बार वायु सेना मेडल मिला है। दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर कार्यरत हैं।

वायु सेना में विंग कमांडर दीपिका मिश्रा कोटा की बेटी हैं और उन्हें वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से नवाजा गया है। बाढ़ राहत के दौरान उनके द्वारा 47 लोगों की जान बचाने को लेकर उनके प्रबल साहस के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। भारतीय वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली दीपिका मिश्रा पहली महिला अधिकारी हैं। इस अवार्ड को पाने के बाद कोटा में उनके परिवार को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा पिता सुनील दत्त मिश्रा बेटी को अवार्ड मिलने से बेहद खुश हैं। दीपिका मिश्रा 2006 में भारतीय वायुसेना में कोटा से पहली महिला फ्लाइंग अफसर बनी थी और सारंग टीम में रहने वाली पहली महिला अफसर रही हैं.

दीपिका ने अपनी पढ़ाई आर्मी स्कूल से पूरी की है और एनसीसी कैडेट भी रही हैं. उनका बचपन संघर्ष से गुजरा है लेकिन दीपिका ने कभी हार नहीं मान। दीपिका बचपन से ही वायु सेना में जाने का चाहत थी। और दीपिका के परिवार ने उनका पूरा साथ दिया है इतना ही नहीं दीपिका को बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है। और उनकी म्यूजिक में भी काफी रूचि रही है।