महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर उद्धव गुट संजय राउत ने फिर तंज कसा और कहा मुख्यमंत्री बनने की इच्छा सबको होती, और वो मुख्यमंत्री बनने का प्रयास भी करते हैं। अजित पवार राज्य में कई बार उपमुख्यमंत्री के तौर पर सबको नज़र आए है। अब उनकी इच्छा मुख्यमंत्री बनने की है। उन्होंने कहा की ‘100 परसेंट CM बनना चाहता हूं’। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले भी वो विधायक तथा मंत्री रह चुके हैं। दरअसल माना ये जा रहा है कि वो इस मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार हैं और इसी दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा है। राउत ने कहा यहां सब अपनी जोड़ – तोड़ की राजनीती में लगे हुए हैं और ऐसे ही राजनीति से वो मुख्यमंत्री के पद तक हासिल कर चुके हैं।