Pawar Adani Meeting: महाराष्ट्र की सियासत में ऐसा लाग रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है, महाराष्ट्र की राजनीती में आज कल गहमागहमी देखी जा रही है। महाविकास अघाड़ी में दरार की संभावनाओं के बीच शरद पवार की राजनीति को लेकर तमाम सुगबुगाहट है। उधर एनसीपी चीफ शरद पवार और कारोबारी गौतम अडानी के बीच मुलाकात हुई है। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार के मुंबई स्थित आवास पर गौतम अडानी पहुंचे। लेकिन इस मुलाकात की असली वजह साफ़ नहीं है कि क्या यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट है, या इसके पीछे कोई और वजह है या ये मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीती में कोई बदलाव लाएगी।इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है और शरद पवार और कारोबारी गौतम अडानी की दो घंटे की ये मुलाकात कई सारे सवाल ज़रूर छोड़ गई है कि शरद पवार से गौतम अडानी ने क्यों की मुलाकात और इस मुलाकात के आखिर क्या मियाने हैं ?