कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों खाने पीने में बेहद दिलचस्बी दिखा रहें है। ऐसा हम इस लिए बोल रहें है क्यूंकि राहुल राहुल गांधी उनके कर्नाटक दौरे के दौरान वहां के लोकल ब्रांड निन्दनी की आइस क्रीम का लुत्फ़ उठाते दिखाई दिए और जब राहुल कर्नाटक से वापिस आये तो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। राहुल मंगलवार (18 अप्रैल) को पहले सीपी (कनॉट प्लेस) के पास बंगाली मार्केट पहुंचे, बंगाली मार्किट में राहुल ने गोल गप्पे का लुत्फ उठाया। बंगाली मार्किट में गोल गप्पे खाने के बाद वो पुरानी दिल्ली भी गए ,तो पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार में एक शरबत की दुकान पर तरबूज चखते देखा गया। राहुल के अचानक से दिल्ली की इन मार्केट्स में जाने के बाद, मार्किट का पूरा माहोल ही बदल गया। दोनों जगहों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकठा हो गई, कई सारे लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की लेकिन लोगों को ये मौका मिल नहीं पाया लेकिन ये तो साफ़ देखा जा रहा था की राहुल को वहां देख कर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना न था।
शरबत की दुकान पर तरबूज को चखते की तस्वीटे पार्टी ने ट्वीट कर के लिखा ‘मोहब्बत की शरबत’। इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आपको बता दें कि राहुल गांधी जिन जगहों पर आज कल जा रहे हैं वह पर लोग अक्सर बेहतर जायके की तलाश में आते हैं.