Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद के परिवार में दहशत बढ़ गई है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अगले 24 घंटों में पुलिस में सरेंडर कर सकती है। शाइस्ता को अपने बेटे असद का अंतिम दर्शन करने की इच्छा है। शाइस्ता कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिस में सरेंडर करना चाहती है क्यूंकि कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए लंबी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। उसमें कई दिनों का वक्त लग जाते है। अतीक अहमद के बेटे का असद का अंतिम संस्कार कल प्रयागराज में हो सकता है, सूत्रों के अनुसार शाइस्ता परवीन उससे पहले ही सरेंडर कर सकती है। शाइस्ता सरेंडर करने के बाद पुलिस से बेटे असद कर अंतिम दर्शन कराने की इच्छा जता सकती है। शाइस्ता अंतिम संस्कार स्थल पर सीधे तौर पर भी पहुंच सकती है।
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी सूत्रों के हवाले से खबरे सामने आ रही थी की प्रयागराज उमेशपाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद की पत्नी ,अतीक अहमद की बहन और अतीक अहमद की भांजी पुलिस से बचने के लिए दिल्ली रुकी थी। इतना ही नहीं वह STF से बचकर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, अतीक की बहन और बेटी के साथ रूट चेंज करके दिल्ली पहुंची थी। सूत्रों का ये भी कहना है ki शाइस्ता की मुलाकात दिल्ली में असद और गुलाम से हुई थी इतना ही नहीं दोनों का रुट अलग था मुलाकात हुई पर साथ रुके नहीं और जब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और STF जब दिल्ली के संगम विहार इलाके के I ब्लॉक, गली नंबर 6 पहुंची तब तक सब अलग हो चुके थे।
असद कि मौत के बाद पिता अतीक अहमद ने बेटे कि मौत के दुख में खाना छोड़ा दिया है और रो – रो कर अतीक का बुरा हाल हो गया है, अतीक से जब भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े हुए कोई भी सवाल पुलिस के अधिकारी अतीक से पूछते हैं तो जवाब केवल एक ही देता है पहले मुझे अपने बेटे के मिट्टी में जाने दो।