पराग अग्रवाल समेत ट्विटर के पूर्व टॉप तीन अधिकारीयों नेएलन मस्क पर मुकदमा दायर किया है। इस मुक़दमे में तीनों अधिकारीयों की पूर्व नौकरियों के दौरान हुई मुकदमेबाज़ी, जांच और पूछताछ के कारण हुए खर्च के लिए हर्जाना मांगा है। इस मुक़दमे में पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल और कंपनी के पूर्व लीगल हेड और फाइनेंशियल अधिकारी की ओर से एक मिलियन डॉलर से ज़ियादा की राशि मांगी हुई है ओर ये भी कहा है की ट्विटर कानूनी रूप से इस राशि का भुगतान करने के लिए बाध्य है।