बिहार: नार्थईस्ट एक्स प्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन के पास बीते बुधवार को भयानक हादसा सामने आया है। इस ट्रेन दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो गई वहीं दूसरी ओर100 से अधिक यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं। इस हादसे के दौरान लोगों की काफी चीखे भी सुनने को मिली । जान बचाने के लिए यात्री ट्रेन से कूद गए।
बिहार, बक्सर पटना जंक्शन पर जा रही नार्थईस्ट एक्सप्रेस का रघुनाथपुर स्टेशन के पास एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार एसी कोच उलटे हो गए हैं। लोग इतना डर गई कि चारों तरफ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही थी ।
जान बचाने को यात्री ट्रेन की बोगियों से कूद रहे थे। नजदीकी थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत का काम शुरू किया। हादसे में कुल सात कोच घटना ग्रस्त हुए हैं, जिसमे आगे की चार एसी कोच और तीन कोच डिरेल हुए हैं।
रघुनाथपुर स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि वहां की पटरियां उखड़कर इधर उधर जा गिरी हैं। हादसे में घायल हुए यात्रियों की संख्या 100 से पार भी जा सकती है।
प्लेटफॉर्म नंबर चार टूटा
रघुनाथपुर स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर चार इस दुर्घटना में धवास्त हुआ है। घायलों को बोगी से बचा कर बाहर निकाला गया। ऐसे भी नहीं है की ट्रेन की स्पीड ज्यादा हो गई हो जिस कारण यह हादसा हुआ । क्योंकि बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेन अपने नॉर्मल स्पीड 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी।
अश्विनी चौबे घटनास्थल पर पहुचें
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटनास्थल पर पहुँचने के बाद घटना का जायजा लिया। वहीं अब रेलवे विभाग तेजी से ट्रैक को फिर से ठीक करने में जुटा है।