बिगबॉस सीजन 17 बस अब टीवी पे आने ही वाला है। बिग बॉस के फैन्स बिगबॉस ott-2 के खत्म होने के बाद बिगबॉस सीजन 17 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । इसके साथ ही इस सीजन में कौन-कौन सा सेलिब्रिटी पार्टिसिपेट करने जा रहा है ये जानने को भी हर कोई उत्सुक है । ये शो 15 अक्टूबर से ऑनएयर होने जा रहा है। इस शो में आने वाले 10 कंटेस्टेंट की एक लिस्ट सामने आई है।
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 17 जल्द ही टीवी पर ऑनएयर होगा। यह शो कुछ ही दिनों में कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है । लेकिन शो में कौन-कौन से सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट हिस्सा लेगा , इसपर अभी चर्चा चल रही है ।
सोशल मीडिया पर टॉप 10 कॉनटेस्टेंट्स के एक लिस्ट विरल हो रही है, और बताया जा रहा है कि यह लिस्ट बिगबॉस के किसी खबरी ने जारी की है, हालांकि बिगबॉस के मकर्स ने इस लिस्ट पर अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है ।
क्या कहती है विरल हो रही लिस्ट
इंटरनेट पर विरल लिस्ट के मुताबिक इस बार बिग बॉस में एक से बढ़कर एक टीवी सितारे और YOUTUBERS के नाम शामिल हैं। बिग बॉस ott-2 की अविश्वासनिए सफलता के बाद youtuber और इंफ्लुएंकर्स को तो शो मे लाना अब नहीं भूलेंगे।
हालही में बिग बॉस के एक इंस्टाग्राम पेज ने 10 कन्फर्म कंटेस्टेंट के नाम की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें ईशा मालवीय, अभिषेक, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, खुशी और विवेक चौधरी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है।
इसके अलावा नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, कंवर, अरमान मलिक, पायल और ससुराल गैंदा फुल के एक्टर जय सोनी के नाम भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, इनमें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी पहले भी कंगना रनोट का शो ‘लॉक अप सीजन-1’ जीत चुके हैं। इस शो में उन्होंने अपने शातिर दिमाग से करणवीर बोहरा से लेकर पायल रोहतगी और सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया था और ट्रॉफ़्फ़ी लेकर अपने घर गए। इसके बाद मुनव्वर फारुकी को काफी लोग पसंद भी करने लगे। आपको बता दें की मुनव्वर फारुकी एक बार अपनी कॉमेडी के चक्कर में जेल की चक्की भी पीस चुके हैं ।