इंटरनेट पे तेजी से विरल हो रही हैं ईशा गुप्ता की ये बोल्ड फोटो , इस फोटो में ईशा गुप्ता टॉप की जगह पर अनार लगा कर फोटो खिचवाती हुई काफी खुश लग रही हैं ।
वही आगर आपको याद होगा तो उरफी जावेद तो ऐसे अतरंगी फोटो शूट के लिए ही फेमस हैं । आए दिन उरफी कोई न कोई खाने के चीज को टॉप की जगह पहन के सुर्खिया बटोर ही लेती हैं । उरफी जावेद के फ़ोटोज़ में काभी कॉटन कंडी तो काभी पिज्जा देखने को मिल चुका है ।
इन फ़ोटोज़ से ऐसा लगता है कि मानो उरफी जावेद पिज्जा और कॉटन कंडी के लिए अपना प्यार जता रही है वही ईशा गुप्ता का अनार वाला फोटो उन्हे पसंद फलों के बारे में है । ईशा गुप्ता हमेशा से ही हेल्थी डाइइट को प्रमोट करती आई हैं । और उनके फोटो मे भी वही देखने को मिल रहा है, वहीं उरफी को शायद पिज्जा और फास्ट फूड ज्यादा पसंद हैं , इसलिए उरफी ने अभी तक किसी फल को टॉप की जगह पहनकर फोटो नहीं खिचवाई है ।
आगर बात करें की कौन किसको इन्फ्लूअन्स कर रहा है तो , ईशा गुप्ता की ये फोटो 2017 की है, जब की उरफी के अतरंगी अंदाज ने 2020 के बाद से सुर्खिया बटोरना शुरू किया। जी हाँ ईशा का अनार वाला फोटो तो 2017 से ही इंटरनेट पर है ।