यूपी के अलग-अलग जिलों के 23 बस स्टैंड एयरपोर्ट की तरह निर्मित किये जाएंगे। इन सभी बस स्टैन्ड पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान होंगी। योगी कैबिनेट द्वारा फैसला पिछले मंगलवार को ही लिया गया है ।
प्रदेश में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एयरपोर्ट की तरह नमाया जाएगा। मंगलवार को आयोजित योगी कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव मंजूर किया गया।
परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने योगी कैबिनेट निर्णय के बारे में बताते हुए कहा कि गाजियाबाद के साहिबाबाद, आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर और ईदगाह, मथुरा के पुराना बस स्टैंड, कानपुर के कानपुर सेंट्रल (झकरकटी), वाराणसी के कैंट, प्रयागराज के जीरो रोड और लखनऊ के अमौसी बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बस स्टैन्ड विकसित करने का प्रस्ताव मंजूर किया है।
लखनऊ के चारबाग, मेरठ के सोहराबगेट, अलीगढ़ के रसूलाबाद, गोरखपुर के गोरखपुर, अयोध्या के अयोध्याधाम, बरेली के सैटेलाइट, रायबरेली और मिर्जापुर में बसपोर्ट के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है । बुलंदशहर और मेरठ के गढ़मुक्तेश्वर में भी बस पोर्ट बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा चुकी है।