रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ का पहला गाना ‘हुआ मैं’ सुर्खियों में बना हुआ है। मंगलवार, 10 अक्तूबर को गाने का एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें दोनों के लिप-लॉक किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं । वही आज पूरा गाना रिलीज हो चुका है। गाने के बोल तो कुछ खास नहीं पर रश्मिका-रणबीर की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने के बोल जैसे भी हों लेकिन वीडियो को यूट्यूब पर बेशुमार प्यार मिल रहा है।
रणबीर-रश्मिका की केमिस्ट्री बेमिसाल
‘एनिमल’ के पहले गाने ‘हुआ मैं’ की शुरुआत परिवार के सामने रणबीर-रश्मिका के लिप लॉक से होती है, और ऐसे वे दोनों अपने परिवार को प्यार का परिचय देते हैं। ‘हुआ मैं’ गाने मे रणबीर-राश्मिका को हवाईजहाज चलाना सीखा रहे हैं । इसके बाद उनकी रोड ट्रिप भी गाने में दिखाई गई है, रोड ट्रिप उनको एक बर्फीली पहाड़ी पे ले जाती है। जहां पहले तो रणबीर राश्मिका को जूते पहनते हैं और फिर राश्मिका को आँखें बंद कर कर अपने साथ आने के लिए कहते हैं। जब राश्मिका आँख खोलती हैं तो वो दोनों केदारनाथ के मंदिर पर होते हैं । जहां रणबीर और राश्मिका एक दुरे को वर माला पहनकर शादी करते हैं ।
‘हुआ मैं’ के गायक, लेखक एवं निर्देशक
‘हुआ मैं’ गाना मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं , जबकि राघव चैतन्य और प्रीतम ने इसे गाया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, ‘एनिमल’ रणबीर कपूर को बिल्कुल अलग अवतार में पेश करेगी। फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर में कथित तौर पर खलनायक की भूमिका बॉबी देओल निभा रहे हैं ।
‘एनिमल’ कब होगी रिलीज
‘एनिमल’ पहले अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी। देरी के कारण का खुलासा करते हुए, निर्देशक संदीप ने कहा कि 11 अगस्त को फिल्म रिलीज नहीं कर पाने का कारण गुणवत्ता है। अब देखना ये है कि क्या दिसम्बर में संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’, अर्जुन रेड्डी के तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा भी पाएगी या नहीं । वही दर्शकों कि तो इस फिल्म से काफी उम्मीद बनी हुई है