हमास के इजरायल पर किए गए दर्दनाक रॉकेट हमलों से आज कौन वाकिफ नहीं है। इजरायल में चल रही त्राहि तो थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात हुई है व पीएम मोदी ने आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा की है ।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी साझा की , उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहून को आश्वासन दिया है कि इस मुश्किल घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है ।
पीएम मोदी का ट्वीट
ट्वीट का अनुवाद
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू का फोन करके मुझे स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है.”
इजरायल में अभी की स्तिथि
इजरायल ने गाजा स्ट्रिप पर एयरस्ट्राइक बढ़ा दी है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 680 से अधिक लोग मारे गए हैं और 3,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये एक न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट का डाटा है ।
वहीं आगर बात करें अलजजीरा रिपोर्ट की तो उसके अनुसार , इजरायल में 900 से अधिक लोग मौत के घाट उतार दिए गए हैं ।