नई दिल्ली: साल के अंत में होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसपर अब सियासत भी खूब होने वाली है । कांग्रेस को मध्य प्रदेश में इस बार फिर से सरकार बनाने की पूरी उम्मीद है। पिछले दिनों पार्टी ने युवा नेता जीतू पटवारी को प्रचार अभियान समिति का सह-अध्यक्ष बनाया लिया । इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से दो बार के विधायक, राहुल गांधी के करीबी हैं। आपको बता दें कि उन्हें संगठन का भी खासा अनुभव है।
पिछले दिनों कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में युवा नेता और कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा, खेल व युवा मामलों के मंत्री रहे जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी दी है । जीतू पटवारी को प्रदेश की प्रचार अभियान समिति का सह-अध्यक्ष बनाया गया। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया हैं। शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। प्रदेश में यह यात्रा सात इलाकों में चल रही है। इस यात्रा में एक इलाके का नेतृत्व जीतू पटवारी कर रहे हैं।
इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रह चुके जीतू पटवारी राहुल गांधी के काफी करीब माने जाते हैं। बहुत ही कम समय में उन्होंने प्रदेश व पार्टी में अपनी अलग जगह बनाई है। जीतू मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वह वर्तमान में प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर भी हैं जबकि पहले वह राज्य में पार्टी के सचिव थे। जीतू यूथ कांग्रेस में जिला और प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश में पटवारी की पहचान एक वक्ता और बेबाक नेता के तौर पर है। भारत जोड़ो यात्रा के समय में भी काफी समय तक जीतू राहुल गांधी के साथ रहे।