Seema Haider Case: इन दिनों सोशल मीडिया और लोगों की जुबान पर बस एक ही चर्चा है और वो है पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी की। भारत मे कई लोग ऐसे भी हैं जो इनका समर्थन कर रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो सीमा के इस तरह पाकिस्तान से भागकर भारत आने पर कई सवाल भी उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर सीमा कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो मीडिया से बात करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें वो पत्रकारों से हिंदी में बात रही है। पत्रकारों से बात करने के दौरान वो उर्दू शब्द बहुत ही कम इस्तेमाल कर रही हैं। इससे सवाल यह उठता है कि मूलरूप से सिंध प्रांत के खैरपुर और शादी के बाद कराची में रहने वाली सीमा दो महीने में बिना उर्दू शब्दों का प्रयोग किए इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेगी?