Karnataka Election Voting: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग सुबह से शुरू, जिसमें कई वीआईपी वोटर्स भी अपना वोट डालने जा रहे हैं. सीएम बसवराज बोम्मई सुबह करीब 9 बजे अपना वोट डालेंगे, वहीं बीएस येदियुरप्पा करीब 8 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कुछ आंकड़े जान लीजिए. कर्नाटक में कुल मतदान केंद्र 58,545 हैं, जिनमें कुल 5,31,33,054 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. कर्नाटक में इस बार 2,67,28,053 पुरुष मतदाता, 2,64,00,074 महिला मतदाता और 11,71,558 युवा मतदाता शामिल हैं.
- कर्नाटक की 224 सीटों पर 2,615 उम्मीदवारों के बीच टक्कर हो रही है. जिसमें BJP और कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई है. ओल्ड मैसूर रीजन और कई सीटों पर JDS भी टक्कर में शामिल है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.
- साउथ के बड़े एक्टर प्रकाश राज बेंगलुरु के शांति नगर में वोट डालने पहुंचे हैं. वोटिंग शुरू होने के ठीक बाद प्रकाश राज अपने वोट का इस्तेमाल करने पहुंचे.
- कर्नाटक चुनाव में दागी उम्मीदवारों को भी जमकर टिकट दिए गए हैं. चुनाव में कुल दागी उम्मीदवारों की संख्या 581 (22%) है. जिनमें से 404 गंभीर दागी हैं. सबसे ज्यादा बीजेपी (96%) ने दागी नेताओं को मैदान में उतारा है.
- कर्नाटक चुनाव में इस बार कई अमीर उम्मीदवार भी मैदान में हैं. जिनमें सबसे अमीर निर्दलीय उम्मीदवार यूसुफ शरीफ हैं, जिनकी संपत्ति 1,633 करोड़ है. उनके बाद बीजेपी के एन नागराजू (1,609 करोड़) और कांग्रेस के डीके शिवकुमार (1,413 करोड़) सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं.
- केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वोट डालने पहुंचीं हैं, उनके साथ उनके चाचा-चाची और बीजेपी के अन्य नेता भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे
- कर्नाटक के मंत्री और भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने मतदान किया. उन्होंने दीक्षा प्री स्कूल, बूथ संख्या 53 में मतदान किया. उन्होंने कहा, “लोगों को मुख्य रूप से शासन, विकास और उस पार्टी को प्राथमिकता देनी चाहिए जो जवाबदेह और पारदर्शी हो.
- वोट डालने से पहले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में एक हनुमान मंदिर में पूजा की. बोम्मई शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
- बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान के बाद अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें वो स्याही का निशान दिखाते नजर आए. इस तस्वीर के कैप्शन में तेजस्वी ने लिखा- वोट डाल दिया, जय बजरंग बली…
- कर्नाटक चुनाव में सुबह 7 बजे से ही लोग लगातार वोट डाल रहे हैं, राज्य की कुल 224 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसी बीच कई ट्रांसजेंडर वोटर्स ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं. खरगे ने वोट डालने से पहले बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोट देने के बाद कहा “मैं पिछले 55 सालों से पोलिंग बूथ पर मतदान कर रहा हूं. लोगों के उत्साह को देखकर मुझे लगता है कि मेरी पार्टी सत्ता में आएगी और हम बहुमत से जीतेंगे.”