ब्रिटैन में जगन्नाथ के पहले मंदिर का निर्माण
भारत के एक अरबपति ने लंदन में ब्रिटेन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण के लिए दान के रूप में 250 करोड़ दिए है। भारतीय की तरफ से विदेश में इतने बड़े मंदिर के निर्माण के लिए ये दान सबसे बड़ा योगदान है। बिश्वनाथ पटनायक ओडिशा के रहने वाले है और उन्होंने ब्रिटिश चैरिटी से मंदिर के निर्माण के लिए ये दान देने की बात करी है। मंदिर निर्माण का पहला कदम 2024 के अंत में होने की पूरी उम्मीद है। मंदिर के निर्माण के लिए लंदन में एक श्री जगन्नाथ सोसायटी नमक संस्था काम कर रही है। इस संस्था ने कहा था की बिजनेसमैन बिश्वनाथ पटनायक ने सम्मेलन में ये घोषणा की थी। और कहा था की सब मिल झूल कर सारा काम करेंगे ताकि जल्दी से पूरा हो सके।
जमीन की कितनी है कीमत ?
श्री जगन्नाथ सोसायटी का कहना है की श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन चाहिए जिसकी कीमत करीब 70-80 करोड़ रुपये होगी इसलिए इसे 250 करोड़ से अलग कर दिए जाएंगे। चैरिटी ने कहा है की सरकार से इस बात के लिए आवेदन भी कर दिया गया है।और जिस जगह पर मंदिर बनेगा उसे भी अच्छे से सोच समझकर चुना गया है और जल्दी ही वो जमीन खरीद ली जाएगी। यूरोप में बनने वाला जगन्नाथ मंदिर यहां की संस्कृति का प्रतीक होगा और दुनियाभर के भक्तो के लिए अद्भुत तीर्थ स्थल होगा और साथ ही साथ दूर से आये टूरिस्ट के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा।
कौन हैं बिश्वनाथ पटनायक?
बिश्वनाथ पटनायक फिनेस्ट ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, बिश्वनाथ नवीकरणीय ऊर्जा, विद्युत वाहन (ईवी), हाइड्रोजन लोकोमोटिव में निवेश करते हैं। बैंकर टर्न बिजनेसमैन बिश्वनाथ पटनायक की डिग्री की बात करे तो उन्होंने अर्थशास्त्र में एमबीए, एलएलबी और बीए किया है। बैंकिंग में काम करने के बाद जब 2009 में बिश्वनाथ ने उद्यमिता में कदम रखा तो मानो उनकी ज़िन्दगी को एक नया रुख मिल गया। बिश्वनाथ पटनायक हमेशा से ही धर्म के कार्यो में सबसे आगे रहते हैं , भारत के अलावा यूनेस्को में भी डोनेट करते हैं। दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय समिति है जिसका नाम है ‘सोशल एक्शन फाउंडेशन’ जिसके वो चेयरपर्सन हैं। ये संस्थान वंचित बच्चो को एजुकेशन एंड वोकेशनल ट्रेनिंग देते हैं।
कहां किए इन्वेस्टमेंट ?
बिश्वनाथ पटनायक ने फिलहाल ओडिशा में इव -हाइड्रोजन ट्रक और कमर्शियल हैवी व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्लान शेयर किया। इन्वेस्टमेंट की बात करे तो फिनटेक, हेल्थकेयर, रिन्यूएबल एनर्जी से लेकर गोल्ड रिफाइनरी, बुलियन ट्रेडिंग तक जिसकी इन्वेस्टमेंट दुबई में की हैं।