Ghazipur News: माफिया अतीक अहमद, अशरफ और उसके बेटे असद का उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अंत होने के बाद योगी सरकार उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में जुट गई है और यूपी को अपराध मुक्त बनाने की कमान पुलिस प्रशासन ने संभाल ली है। इतना ही नहीं, यूपी में पुलिस ने इनाम घोषित अपराधियों की लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में 12 उन अपराधियों के नाम शामिल हैं जिन पर पुलिस की ओर से पुरस्कार का एलान किया गया है। इस लिस्ट में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है।