बाराबंकी में एक छोटी सी बात पर खूब जमकर लड़ाई हो गई। बिरयानी में लेग पीस ना होने के कारण दूकानदार और पुलिस के बीच जमकर मारपीट का मंज़र सामने आया। बताय जा रहा है की ये हंगामा इतना बड़ा हो गया की लोगो की भीड़ तोह छोड़िए पुलिस तक रोकने आ गई वो भी चंद मिंटो में। दुनकानदार का कहना है की पुलिस वाला रोज़ाना फ्री में बिरयानी खाने आता है और पैसे मांगने पर मार पीट करता है।
क्या था पूरा मामला ?
ये पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे पर बनायी बिरियानी की दुकान का है । दुकान के मालिक का आरोप है कि सिपाही रोज़ उसकी दूकान पर आकर फ्री में बिरयानी खाया करता था और पैसे आजतक कभी नहीं दिए। इसी बात पर पहले भी उसने आवाज़ उठाई है लेकिन सिपाही को कोई फर्क नहीं पड़ा। इस सबके बावजूद बिरयानी में लेगपीस ना होने की वजह से सिपाही ने बवाल खड़ा कर दिया और इसी वजह से दोनों की मारपीट हुई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
दुकानदार का क्या कहना है ?
दुकानदार ने बताया है की जो लोग मारपीट को रोकने के लिए आये पुलिस वालो ने उन्हें भी जमकर पीटा ,पहले रोड पर मारा फिर पुलिस लाइन पर लेजारा खूब मारा। इस सबकी सुचना मिलने के बाद पुलिस फाॅर्स भी वह पहुंची और पूरे मामले की अच्छे से जा रही है
मामले में पुलिस का क्या कहना है ?
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया की सिपाही बिरयानी बिलकुल नहीं खाता। सिपाही ट्रैफिक पुलिस वाला है और इसकी ड्यूटी यातायात व्यवस्था बनाए रखने का है । सिपाही के साथ मारपीट की गई है , जोकि ड्यूटी पर काम कर रहे पुलिस के लिए दुखत बात है इस बात को लेकर लोगो ने सिपाही के साथ मारपीट की, इसपर जो लोग इसमें मौजूत थे उन सबके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।