कौन है World Smallest Dog?
अमेरिका के डॉग पर्ल (pearl) ने दुनिया की सबसे छोटे डॉग का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया और देखने में ये कॉपी से भी होता है। वो चिहुआहुआ ब्रीड के नाम से जाना जाता है। पर्ल का जन्म अमेरिका में 1 सितंबर, 2020 को हुआ और उसकी लंबाई 12.7 cm और ऊंचाई 9.14 cm है वजन की बात करे तोह मात्र 553 ग्राम है। इसका लम्बी मापने में बहुत समय लगा ताकि सही माप मिल सके।
कौन था pearl से पहले World Smallest Dog?
बता दे की पर्ल से पहले Miracle Mili World का Smallest Dog था और ख़ास बात ये है की चिहुआहुआ ब्रीड (Chihuahua breed ) का ही है. कहा जाता है की वो बहुत ही गुस्से वाले स्वभाव का था लेकर इससे बिलकुल अलग पर्ल एकदम शांत रहने वाला जीव है।
रिश्तेदार है ‘Pearl और Miracle’
बता दे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले डॉग्स दोनों एक ही प्रजाति के है और भाई भाई है बस इतना हे नहीं दोनों आपस में मिल भी चुके है और साथ में खूब मज़े भी किए
खुली मालकिन की किस्मत
पर्ल की पालन पोषण करने वाली वनेसा सेमलर है जिनकी किस्मत पर्ल के घर में आने से चमक उठी है। ऐसा भी कह सकते है की पर्ल के पेअर घर में पड़ने से उनकी चांदी चांदी हो गई। वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद वनेसा पर्ल को और भी बहुत जगह पर ले गई और हर कोई उनका इंटरव्यू लेने को बेकरार है, उन्होंने एक शो में कहा की हमने खुदका हे रिकॉर्ड तोड़ा ये सोचकर उन्हें दिल से बहुत ख़ुशी होती है