भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं कि ये खुदकुशी है या सोची समझी साजिश ? रोज़ाना इस मामले में कोई न कोई अलग एंगल सामने आ रहे है इसकी कहानी सबसे अलग निकलकर आ रही है क्योकि ऐसा पहली बार हुआ है की सारा मामला कमरे में कैद है की कौन कब आया कब गया कितने बजे क्या हुआ हर सवाल के जवाब होने के बाद भी ये गुत्थी सुझलने के बजाये उलझती जारी है लेकिन अब बास यही वीडियोस है जो साबुत बनकर समर को या तो जेल के अंदर का रास्ता दिखा सकती है या बहार का
आकांशा ने क्यों की ब्रेकअप पार्टी ?
वाराणसी के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी के कमरा नंबर 105 कमरे में मिली थी आकांक्षा की लाश और उससे पहले आकांशा ने राखी थी अपनी ब्रेकअप पार्टी क्योकि कहा जा रहा है की समर सिंह के साथ रिलेशन ख़तम हो गया था और इसी बात की ख़ुशी मना रही थिए आकांशा। जैसे हे पार्टी ख़तम हुई उसके बाद आकांशा का दोस्त संदीप उसे होटल में छोड़ने आया और वही वो आखिरी इंसान था जिसने आकांशा को ज़िंदा देखा। सोचने वाली बात ये है की आखिर पुलिस ने इतनी बड़ी बात के बावजूद संदीप को आसानी से क्यों छोड़ दिया गया ?
क्या बोली आकांशा की माँ ?
इसके ऊपर आकांशा की माँ मधु दुबे का कहना है की मुझे सारनाथ थाने की पुलिस पर बिलकुल भरोसा नहीं है। समर सिंह ने 2 करोड़ रुपया देकर उन्हें चुप कराया है। इस बीच समर सिंह ने कोर्ट से बोले की पिछली बार जब पेशी थी तब बहुत हंगामा हुआ था इसलिए वो चाहते है उन्हें वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने की मंजूरी दी जाए जिस बात पर कोर्ट ने मंजूरी देदी और इसी बात से नाराज़ होकर आकांशा की माँ ने कहा है “वो मगरमच्छ के आंसू रो रहा है. अगर उसने कुछ नहीं किया तोह भरा क्यों दुनिया के सामने आकर सच क्यों नहीं बता रहा ? यहाँ तक की उन्होंने आदित्यनाथ योगी से ये मांग की है की उनकी बेटी के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाये और उन्हें सबक सिखाए। उन्होंने कहा है की सीबीआई की जाँच होनी चाहिए क्योकि पुलिस बिलकुल भरोसेमंद नहीं है।
आकांशा को लेकर क्या है जनता के सवाल ?
आकांशा की मौत को लेकर कई तरह के ख़ुलासे हो रहे है और जनता के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे है। चलिए आपको बताते है क्या है जनता के सवाल…
आखिर समर इतने समय से क्यों गायब था ?
संदीप को पुलिस को क्यों जाने दिया ?
पुलिस ने क्यों कहा आकांशा ने शराब पी थी ?
ब्रेकअप पार्टी में मौजूद लोग कहा है ?
समर का मोबाइल अब तक रिकवर क्यों नहीं हुआ ?
क्या सचमे पुलिस को 2 करोड़ रुपए मिले थे ?
ऐसे ही कई सवाल सबके दिलो में है जिसके जवाब समर सिंह को देने होंगे और अब समर सिंह के जवाबो से आकांशा दुबे की मर्डर मिस्ट्री सुलझेगी।