क्यों परेशान हुई Dream Girl ?
ट्रैफिक की बात करे तो मुंबई का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। ट्रैफिक जैम मुंबई की सबसे बड़ी परेशानी है। थोड़ा सा सफर भी भोत घंटे ले जाता है। अब इससे छुटकारा पाने के लिए मेट्रो सबसे अच्छा ऑप्शन है। अब बड़ी बात तो ये है की सेलिब्रिटीज भी अब इससे परेशान हो गए। सेलेब्स भी मुंबई के जाम से बचने के लिए मेट्रो का सहारा ले रहे है।
क्या थी पूरी कहानी ?
हमारी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी लाखो दिलो में बस्ती है और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ तो कर ही रहे है लेकिन हैरान भी है की आखिरकार इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होकर उन्होंने अकेले मेट्रो में ट्रेवल करने का सोचा कैसे। दरसल बात कुछ ऐसी है की हेमा मालिनी ने बीते दिन मेट्रो में ट्रेवल किया और उसके बाद मुंबई के ऑटो में फिर अपने ट्विटर हैंडल पर उसकी फोटोज शेयर की।
कैसा था हेमा का मेट्रो सफर ?
हेमा ने ट्विटर हैंडल पर मेट्रो की फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “मुझे आप सभी के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करना है मुंबई के ट्रैफिक में कार से ट्रेवल करने में जहा मुझे 2 घंटे लगते थे आज मेट्रो से वही सफर आधे घंटे में तय किया, पूरा रात इस फैसले पर सोचा और अब लगता था एकदम सही सोचा और ये ‘worth it ‘ था। सभी लोग हेमा के साथ फोटोज क्लिक करवा रहे है और सभी लोग हैरान रह गए।
ऑटो में किया सफर
मेट्रो के बाद हेमा ने अपने घर तक जाने के लिए ऑटो लिया और क्या किस्मत पायी होगी उस ऑटो वाले ने जिसकी ऑटो में सबकी ड्रीम गर्ल हेमा बैठी थी। इस दौरान हेमा ने खुद अपने फ़ोन से ऑटो में बैठकर वीडियो बनाई और कैप्शन में लिखा ” ये वीडियो मेने खुद बनाया है ऑटो के अंदर बैठकर और पूरा सफर एन्जॉय किया।