Honda Activa 125
भारतीय मार्केट में जिस तेजी से इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने अपना दबदबा कायम किया था। ऐसा लगने लगा था की जल्द पेट्रोल वाली स्कूटरों की बिक्री पर विराम लग सकता है। अगर अपने भी ऐसा ही कुछ सोचा तो आपको बता दें की आप गलत है। पेट्रोल वाली स्कूटरों की भी डिमांड आज भी कई गुना अधिक है। इसमें 125 cc स्कूटरों की डिमांड कई अधिक देखने को मिलती है। ऐसे ही होंडा(Honda Activa 125 ) कंपनी ने इसी इंजन के शानदार स्कूटर को मार्केट में पेश किया है। जिसकी जानकारी आज हम आपको इस लेख के जरिए देने आए हैं, तो चलिए जानते है।
wHonda Activa 125 Price In Hindi
एक समय में होंडा एक्टिवा का क्रेज कई ज्यादा देखने को मिलता था। वो क्रेज लोगों में आज भी कायम है। इसी क्रम में कंपनी ने अपनी स्कूटर को मार्केट में पेश किया है। जो इस समय मार्केट में बिक्री के लिए मौनूद है। ऐसे में यदि त्योहारों के समय अपने भी नई स्कूटर खरीदी करने का विचार किया है तो यह समय बेहद शानदार रहेगा। वहीं बात करें Honda Activa 125 के कीमत की तो आपको बता दें मार्केट में इस स्कूटर को मात्र 82,043 हजार रूपए में बेचा जा रहा हैं। इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को इस कीमत पर खरीद सकते हैं।
इतने वेरिएंट मार्केट में मौजूद
ग्राहक Honda Activa 125 को चार वेरिएंट ऑप्शन के साथ ही खरीदी कर सकते है। इन वेरिएंट में ग्राहक को ड्रम और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलने वाला है। स्कूटर का कुल वजन 110 kg का रहेगा इस वजन के साथ इसे चलाने में बेहद आसानी होगी। वहीं स्कूटर में एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर मिलते हैं।
Honda Activa 125 Specifications Hindi
- आपको कई खूबियों के साथ स्कूटर खरीदी करने का मौका मिलने वाला हैं।
- कंपनी ने स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन को पेश किया है जो एयर कूल मोटर के साथ मार्केट में आता है
- 8.19 bhp की हाई पावर से लैस
- सीट हाइट 712 mm
- 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक
- स्मार्ट फाइंड, रिमोट अनलॉक, कीलेस इग्निशन जैसी खूबियों से लैस रहने वाला है।
- सुरक्षा के लिहाज से इसमें cbs कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम को पेश किया है
- आगे की ओर डिस्क ब्रेक और रीयर में ड्रम ब्रेक को पेश किया है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09