Mp Election
मध्य प्रदेश (Mp Election) में होने जा रहे चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के बीच जबरदस्त घमासान शुरू हो चुका है। हालांकि इस घमासान का किसको फायदा और किसको नुकसान होगा यह देखना अभी बाकी होगा लेकिन इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कर डाला जो कांग्रेस के बीच जरूर चिंता पैदा कर सकती है।
अपने तरीके से लड़ेंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए दोनो पार्टियों ने अपनी रहा बदल ली है। वहीं यादव ने फॉर्मूला तय कर जीतने की रणनीति तैयार की है। इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की और से बीते रविवार को ट्वीट किया गया है।
यह भी पढ़े: PM Modi On Gaza Attack गाजा अस्पताल पर हुआ हमला, पीएम मोदी ने कहा बक्शा ना जाए दोषियों को
ट्वीट कर मचाई हलचल
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी में टेंशन बढ़ा दी होगी। आपको बता दें की बीते रविवार को उन्होंने ट्वीट कर एक तस्वीर को पोस्ट किया और उसके कैप्शन में लिखा 2024 का चुनाव PDA का इंकलाब अखिलेश यादव की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि I.N.D.I.A. अलायंस में विधानसभा नहीं लोकसभा चुनाव के नजरिए से सीटों का बंटवारा होगा.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09