MP Election 2023
अगले ही महीने मध्य प्रदेश(MP Election 2023) में विधान सभा चुनाव होने वाले है। चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया हैं। इस वचन पत्र में तमाम वो वादे होंगे जिसे यदि कांग्रेस जीत ती है तो जनता के लिए पूरा करने का वादा करने वाली है।
कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र
आपको बता दें की कांग्रेस ने घोषणा पत्र को लागू करने के दौरान रोड मैप तैयारी किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा की कन्यादान योजना के तहत 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी के साथ सीएम कमलनाथ ने कहा की वह जल्द ही अपनी Ipl टीम बनायेगे वहीं इस वचन पत्र को जारी करते हुए कमलनाथ बोले की मध्य प्रदेश में हमारा उद्देश्य है की हर परिवार खुशहाल हो इसीलिए इस बार के चुनाव में हमारा नारा है की कांग्रेस आयेगी खुशाली लाएगी।
यह भी पढ़े: Loksabha Elections खड़गे या फिर राहुल गांधी हो सकते है पीएम उम्मीदवार, शशि थरूर ने किया बड़ा ऐलान
भाई- बहन ने किए वादे
कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता से कई वादे किए थे। इसी दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वादा करते हुए कई गारंटी देने का वादा किया है। जिसमे पुरानी पेंशन योजना भी शामिल है। इन वादों में LPG सिलेंडर के दाम को कम करने की बात कही गई है। साथ ही साथ 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का वादा वहीं 1500 रुपए की प्रति माह की सहायता देने का वादा जनता से किया है।कृषियोँ का ऋण माफ करने की भी बात की गई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09