मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर(Mahakal Temple News) के विस्तारीकरण के दूसरे चरण का काम भी पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम सात बजे दूसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं इसी के साथ कई सुविधाएं पेश करने वाली है। इसी के साथ 5,000 श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात मिलने वाली है।
श्रद्धालुओं को मिलेगी बड़ी सौगात
दूसरे चरण के कार्य पूरा होने के दौरान 5,000 श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला बनाई गई है। इस भोजनशाला को श्रद्धालु अन्न क्षेत्र के नाम से जान सकते है। इस भोजनशाला में श्रद्धालु काफी आराम से भोजन और प्रसाद गृहण कर सकते है।महाकालेश्वर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए अनुभूति वन और तपोवन की भी कल्पना को साकार किया गया है।
मंदिर समिति ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा जानका मिली की यहां पर हजारों की संख्या में भक्ति कुछ समय के लिए विश्राम भी कर सकेंगे। इस बात को सभी जानते है कि बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते है। इस बात का भी ख्याल दूसरे चरण में किया जाने वाला है।श्रद्धालुओं को कम से कम शिखर दर्शन 24 घंटे होते रहे वहीं दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था रखी जाएगी