PM In Rajasthan
सोमवार को पीएम मोदी आज राजस्थान दौरे पर है। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को संबोधित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं पीएम मोदी ने प्रदेश की सरकार अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। आपको बता दें की पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा की सीएम गहलोत राज्य में अपनी सीट सुरक्षित करने में लगे थे और उनकी पार्टी उनकी सीट छीनने में लगी थी। हर भ्रष्ट व्यक्ति, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता खुद को राजस्थान की सरकार मान चुका है।
यह भी पढ़े: PM in Rajasthan पीएम मोदी पहुंचे चितौड़गढ़, कुछ ही देर में जनता को करेंगे संबोधित
बीजेपी आयेगी गुंडागर्दी जायेगी
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा की प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा की राजस्थान बड़े विश्वास के साथ कह रहा है बीजेपी आएगी, गुंडागर्दी जाएगी बीजेपी आयेगी तभी दंगो को रोकेगी बीजेपी आएगी और पत्थरबाजी रोकेगी, बीजेपी आएगी और बेईमानी रोकेगी, बीजेपी आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी, भाजपा आएगी और रोजगार लाएगी, भाजपा आएगी और राजस्थान को समृद्ध बनाएगी। प्रदेश की जनता का संदेश कांग्रेस नेताओं के कानों तक पहुंच गया है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09