Bihar Caste Based Census
बिहार में पिछले कुछ समय से जिस मुद्दे को लेकर विवाद चल रह था। उस मामले पर बिहार सरकार ने (Bihar Caste Based Census) बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें की जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आज 2 अक्टूबर को पेश कर दी गई है। बता दें की अपर मुख्य सचिव बैठे विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जारी की है. जाति आधारित गणना को लेकर बिहार में खूब बवाल मचा था. हाई कोर्ट से लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था।
जाती आधारित गणना की रिपोर्ट हुई जारी
आपको बता दें की सोमवार को जाती आधारित गणना(Bihar Cast Census) की रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर पिछड़ा वर्ग 27.13% है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। बात करें आबादी की तो बता दें की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की आबादी 13 करोड़ से भी अधिक बताई गई हैं। हालांकि इस मुद्दे को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था।
यह भी पढ़े: Deoria Crime News 6 लोगों की मौत पर मचा हड़कंप, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
मुख्य सचिव ने क्या कहा
इस मामले में मुख्य सचिव ने कहा की न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य सरकार ने राज्य के सभी धर्म एवं जातियों की गणना को संपन्न कराया है. बिहार राज्य में हुई गणना के अनुसार पूरे बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 पाई गई है. इसमें बिहार के बाहर में रहने वालों की संख्या 53 लाख 72 हजार 22 है. बिहार राज्य में रहने वालों की कुल जनसंख्या 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 है
क्यों हुई गणना
आपको बता दें की यह गणना के पीछे राज्य में जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए जाति जनगणना कराई गई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09