Bihar Cast Census
पिछले कुछ ही समय से बिहार में जातिगत जन गणना (Bihar Cast Census) को लेकर विवाद जारी था। वहीं अब इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया साझा की है।
बिहार मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पूर्व में ट्विटर एक्स पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जान गणना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा की बिहार में कराई गई जाति जनगणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। इस कार्य में लगी पूरी टीम को बहुत सारी बधाई। जनगणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार विधानसभा में सभी 9 दलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जातीय जनगणना कराएगी। उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि इस गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के लिए नीतियां बनाई जाएगी।
यह भी पढ़े: Bihar Caste Based Census जातिगत गणना की रिपोर्ट हुई पेश, जानें कितनी है बिहार की आबादी
क्या है स्तिथि
इस गणना के बाद रिपोर्ट का खुलासा आज गांधी जयंती के दिन पेश किया गया है।वहीं साझा रिपोर्ट के अनुसार यादव 14.26 फीसदी, मुसलमान- 17.70 फीसदी, भूमिहार- 2.86 फीसदी, ब्राह्मण- 3.65 फीसदी, राजपूत- 3.45 फीसदी, कुशवाहा- 4.21 फीसदी, बनिया- 2.31 फीसदी, मल्लाह- 2.60 फीसदी, कुर्मी- 2.87 फीसदी, कायस्थ- 0.60 फीसदी, मुसहर- 3.08 फीसदी है।
लालू प्रसाद यादव ने दिया रिएक्शन
वही आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आज गांधी जयंती पर इस ऐतिहासिक क्षण के हम सभी साक्षी बने हैं। बीजेपी की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया। अपनी बात में उन्होंने आगे कहा की ये आंकड़ें वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नजीर पेश करेंगे।
केंद्र में जब हमारी सरकार आयेगी
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर लालू यादव बोले की 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत गणना कराएंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09