Madhya Pradesh Assembly Election 2023
इस समय चुनाव को लेकर पार्टियों में टेंशन बढ़ती ही जा रही है। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी काफी जनसभाओं को आयोजित कर रही है। वहीं शनिवार को मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh Assembly Election 2023 )के शाजापुर में एक रैली को संबोधित किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
एक तरफ गांधी दूसरी तरफ गोडसे
आपको बता दें की राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं. एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है। इसी दौरान मीडिया के बारे में उन्होंने कहा की मीडिया कर्मी हमारी मीटिंग थोड़ी दिखाएंगे
4 सरकार में 3 ओबीसी है
राहुल गांधी ने इस दौरान ओबीसी वर्ग का मुद्दा उठाते हुए कहा की हमारी चार सरकारों में 3 सीएम ओबीसी है। कानून बीजेपी के लोग नहीं बनाते। आरएसएस कानून बनाता है। 90 लोग पूरी केंद्र सरकार को चलाते हैं। यही डिसाइड करते हैं कि पैसा कहां जाना है। कहां लगना है। सिर्फ 90 अफसरों के हाथ में देश को चलाने की पावर है। मोदी कहते हैं कि ओबीसी की भागीदारी सरकार में है।
सरकार को ओबीसी की आबादी तक नहीं पता क्योंकि कास्ट सेंसस नहीं होने के कारण कोई नहीं जानता। लेकिन भारत में इनकी आबादी 50 परसेंट है। 90 में सिर्फ 3 ही अफसर ओबीसी हैं। तीन साल पहले कोई ओबीसी अफसर 90 में नहीं था। मोदी ओबीसी, दलितों और आदिवासियों के लिए काम नहीं करते हैं। वे सिर्फ आपका ध्यान इधर-उधर करते हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09