India-Canada Row
पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच तनाव( India-Canada Row) देखने को मिल रहा है। कारण खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर बताया जा रहा है। कनाडा के पीएम का भारत पर यह भी आरोप है की निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ है। इसी मामले को लेकर पिछले कुछ समय से दोनो देशों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है।
वीडियो आया सामने
वहीं अब इस मामले को लेकर के नया मोड़ सामने आया है। आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदीप हत्याकांड मामले में एक वीडियो सामने आया है। जिसे जांच एजेंसी के पास भिजवा दिया गया है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस घटनास्थल पर देर में पहुंची. इस देरी के पीछे पुलिस और एजेंसियों के बीच असहमति बताई जा रही है. गुरुद्वारे के पास के कई व्यवसाय मालिकों और निवासियों का कहना है कि जांचकर्ता सवाल पूछने या सिक्योरिटी कैमरे की तलाशी करने के लिए नहीं आए हैं.निज्जर की हत्या गुरुद्वारे के सिक्योरिटी कैमरे में कैद हो गई।
लोगों ने दी जानकारी
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की जानकारी सामने आई की जांचकर्ताओं द्वारा उन्हें पता चला की हमलावरों ने लगातार 50 गोलियां चलाई थी। जिसने 34 गोली निज्जर को लगी थी। चारों ओर कांच टूटा हुआ और खून ही खून पड़ा हुआ था।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09