Telangana Assembly Election
तेलंगाना (Telangana Assembly Election) में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले है। ऐसे में चुनाव की सर्गमियां पार्टियों देखने को मिल रही है। वहीं जीत के लिए पार्टियां अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। वहीं आगामी चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने ने हैदराबाद में कहा, बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन में ध्वस्त कर दिया गया था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव में जीतने की खुल्ली चिनौती दी है।
राहुल को ओवैसी की चुनौती
बता दें कि ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद चुनाव जीतने के लिए खुल्ली चुनौती दी है। उनका कहना है कि राहुल गांधी (Rahuk Gandhi) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं। उन्होने कहा कि आगे कहा, आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़ें. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे, कुछ भी हो, लेकिन मैं तैयार हूं।
यह भी पढ़े:Agra Radha Swami Satsang Sabha पुलिस पर हुआ हमला, अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर पथराव
सच्चाई यही कि आप ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं
आपको बता दें कि महिला आरक्षण बिल को लेकर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने संसद में खड़े होकर कहा था कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। लेकिन वे मुझसे कहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, मगर सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।
Follow Us On: