Jairam Ramesh
नई संसद भवन को लेकर कांग्रस सांसद जयराम रमेश(Jairam Ramesh) के बयान के ऊपर सियासी संग्राम छिड़ता हुआ नजर आ रहा है। उनके द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा पार्टी आग बबुला होती हुई नजर आ रही है। वहीं अब इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हस्तक्षेप करते हुए कांग्रेस सांसद के बयान पर पलटवार किया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने किया पलटवार
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के निम्नतम स्टैंडर्ड के हिसाब से भी ये दयनीय या कहें खराब मानसिकता है. ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है. ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस संसद-विरोधी हुई है. उन्होंने 1975 में भी ऐसा करने की कोशिश की और इसमें वह बुरी तरह फेल हो गए। आपको बता दें कि ना सिर्फ जेपी नड्डा बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जयराम के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस पर हमला किया है।
यह भी पढ़े:Moto GP को एक गलती पड़ी भारी! भारत से मांगनी पड़ी माफी, जानें वजह
कैसे हुआ विवाद
दरअसल शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होने अस पोस्ट में नई संसद भवन का जिक्र करते हुए कहा कि नया संसद भवन वास्तव में पीएम के उद्देश्यों को अच्छी तरह से साकार करता है. इसे मोदी मल्टीप्लेक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए। उन्होने आगे कहा कि चार दिनों में मैने देखा कि सांसदों के बीच संवाद करने के लिए दूरी बड़ गई है। लेकिन पुरानी संसद में ऐसा नहीं था। वहीं उन्होने पुरानी संसद और नई संसद भवन का जिक्र करते हुए सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होने कहा कि अगर वास्तुकला सचमुच लोकतंत्र को मार सकती है, तो संविधान को दोबारा लिखे बिना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा करने में सफल हुए हैं।
Follow Us On: