Delhi News:
G-20 सम्मेलन के दौरान राजधानी दिल्ली (Delhi News) की साजसजावट देख सभी की आंखे चौक उठी थी। बदली हुई दिल्ली के बदले मिजाज को देख कर हर कोई उसकी तारीफ करने से कतराया नहीं। अब ऐसे में सवाल सामने आता है कि क्या G-20 सम्मेलन खत्म होने के बाद एक बार फिर सभी चीजे बिल्कुल पहले ही की तरह हो जाने वाली है। क्या एक बार फिर से दिल्ली की सूरत पहले जैसे ही दिखाई देने वाली है। सरकार इन सभी चीजों को वापस ले जाने वाली है।
दिल्ली मंत्री आतिशी ने दिया बयान
इन सभी सवालों पर लगे अंकुश को हटाटे हुए दिल्ली मंत्री आतिशी ने स्पष्ट करते हुए बयान दिया है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ल्पी को G20 के समय की तरह सुंदर बनाया जाए। आगामी 6 से 8 महीनों से G20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा था. अब ऐसा ही सौंदर्यीकरण का काम पूरी दिल्ली में किया जाएगा। बातचीत के दौरान आतिशी ने आगे कहा कि हम फव्वारों और Statues सहित PWD की संपत्ति की देखभाल के लिए अलग से एक टीम नियुक्त करेंग।
यह पढ़े:Samudrayaan Mission चांद और सूर्य के बाद समुद्र की बारी, जानिएं क्या है समुद्रयान मिशन
सजी रहेगी दिल्ली
G-20 सम्मेलन के बाद से ही सभी के मन में यह सवाल बना हुआ था। लेकिन मंत्री आतिशी ने मंगलवार को साकेत का दौरा किया और सड़कों और फुटपाथों का निरीक्षण करते हुए कहा कि “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि जैसे जी-20 के लिए हमने दिल्ली के कुछ हिस्सों को सुंदर बनाया और चमकाया, वैसा ही हम पूरी दिल्ली में करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में कुछ हिस्सों में सड़कें ठीक हैं. कुछ इलाकों में सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है. कहीं पर पौधे हैं, तो कहीं नहीं हैं. यह हाल पूरी दिल्ली में है. अब हम पूरी दिल्ली को जी-20 की तर्ज पर चमकाएंगे। सरकार ने इसके लिए कई एजेंडो को तैयार किया है।
Follow Us On: