Lok Sabha Election 2024
G-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करती हुई नजर आ रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सम्मेलन खत्म होने के बाद ही भाजपा सरकार पर हमला बोला है। आगामी 2024 लोकसभा (Lok Sabha Election 2024)चुनाव का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होने पोस्ट करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की विदाई का रास्ता बनाना शुरु कर दिया है।
खड़गे ने भाजपा पर किया प्रहार
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में खड़गे ने पोस्ट साझा करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। बता दें प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए उन्होने कहा कि “अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए.” इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता ने लिखा, ”अगस्त में एक सामान्य खाने की थाली का दाम 24 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं, देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.”
यह भी पढ़े:Delhi Crackers Ban दिल्ली सरकार का फैसला! इस साल भी पटाखों पर होगा बैन
सरकार पर लगाए कई आरोप
उनकी ओर से इस पोस्ट में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। उन्होने आगे कहा कि “मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. CAG ने कई रिपोर्टों में बीजेपी की पोल खोली है. जम्मू-कश्मीर में 13000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया.”
मणिपुर हि्ंसा की छिपा रहे सच्चाई
मणिपुर में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि त्रासदी: मणिपुर में पिछले कुछ दिनों में फ़िर हिंसा हुई, हिमाचल प्रदेश में आपदा आई हुई है, पर अहंकारी मोदी सरकार उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है। इन सब के बीच, मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरज़ोर कोशिश कर रहें हैं। पर जनता मोदी सरकार के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है। इसी बात में उन्होने आगे कहा कि ध्यान लगाकर सुन ले मोदी सरकार 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है।
Follow Us On: