G-20 Summit
G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम शंकर ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला किया है। आपको बता दें कि सरकार पर कांग्रेस महासचिव ने बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है। उनका यह ट्वीट मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपिती जो बाइडेन के बाद किया गया है।
जो बाइ़डन दिया बयान
दरअसल G-20 शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान सुनाया और कहा कि ‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत समृद्ध देश के निर्माण में नागरिक संस्थाओं और स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को उठाया.’ अब उनके इस बयान को लेकर के कांग्रेस महासचिव का भाजपा सरकार पर वार किया है।
जयराम शंकर ने भाजपा पर किया वार
बता दें कि भाजपा सरकार पर वार करते हुए जयराम शंकर ने कहा कि , ‘पीएम मोदी बाइडेन से कह रहे थे कि न प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, न करने दूंगा.’ (प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेंगे और न ही आपको करने देंगे). उन्होंने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मीडिया से बातचीत करने और पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक के बारे में जवाब देने की अनुमति नहीं दी गई थी। अपनी बात में उन्होने आगे कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि पीएम मोदी के राज में इसी तरह लोकतंत्र चलता है। हालांकि इस से पहले भी कांग्रेस सरकार की ओर से आरोप पार्टी पर लगाए गए है।
Follow Us On: