G-20 Summit के लिए दिल्ली तैयार
भारत देश को इस बार G-20 सम्मेलन (G-20 Summit) की मेजबानी का मौका मिला है। इस सम्मेलन में दूर दराज देशों से राष्ट्रपति शामिल होने वाले है। ऐसे में इन सभी महमानो के लिए सुरक्षा के साथ-साथ कितनी तैयार है दिल्ली आइए इन सभी चीजों के बारें में विस्तार से जानते है।
G-20 के लिए दिल्ली कितनी तैयार
आपको बता दें कि देश की राजधानी इस समय तैयार है। वहीं आपको बता दें कि इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे मेहमानो के लिए बिहार के लिट्टी चोखा से लेकर गुजरात के खाने तक का इंतजाम किया गया है। बताया जा रहा है कि इन खानों को चांदी के बर्तन में खाना परोसा जाने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आने वाले महमानों के लिए काफी शानदार तैयारियां की है।
यह भी पढ़े:Bihar सनातन धर्म पर RJD अध्यक्ष के बिगड़े बोल, भाजपा पर किया तीखा वार
भारतीय मशहूर डिश को किया जाएगा पेश
आपको बता दें कि कई स्वादिश्त डिश को महमानों के लिए पेश किया जा रहा है। इन डिश में बिहार का लिट्टी चोखा, राजस्थान का दाल बाटी चूरमा, पंजाबी तड़का, दक्षिण भारत का मसाला डोसा, उत्तपम और इडली, बंगाली रसगुल्ला और इसके साथ जलेबी और अन्य मिठाइयां शामिल की गई हैं।
Follow Us On: