Udhayandihi Stalin Remarks
राजनीति में अकसर हलचल देखने को मिलती ही रहती है।लेकिन इस बार मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल इस समाय एम के स्टालिन के बेटे का बयान (Udhayandihi Stalin Remarks) काफी विवादों में नजर आ रहा है। उदयनिधि के द्वारा दिए गए बयान के कारण सियासत काफी गर्मा गई है। धर्म पर टिप्पणी करना ना सिर्फ उनको बल्कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को भी भरी पड़ रहा है। केंद्र सरकार ना सिर्फ स्टालिन के बेटे पर बल्कि विपक्षी गठबंधन को भी घेरती हुई नजर आ रही है।
सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर किया वार
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे उनके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के चलते ही एक बार फिर सुर्खियों में नजर आ रहे है। निशिकांत दुबे ने उदयनिधि के बयान को लेकर राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा की उदयनिधि स्टालिन राहुल गांधी के चेले हैं, वो मांफी क्यों मांगेंगे, वे तो राजा हैं. 130 करोड़ भारतीयों ने इस तथ्य को समझ लिया है कि उदयनिधि स्टालिन विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रवक्ता हैं।
यह भी पढ़े- Udaynidhi के बयान पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, कहा “रावण के खानदान के लोग”
बीजेपी ने केजरीवाल से पूछे सवाल
सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर भाजपा ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सांसद मनोज तिवारी ने उदयनीधी के बयान की निंदा करते हुए कहा की ‘दो दिन हो गए लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जिन्होंने उनके साथ गठबंधन (इंडिया गठबंधन) बनाया है, उनका कोई बयान नहीं आया है. अरविंद केजरीवाल ने किसी भी तरह का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही विरोध किया.’
हिंदुओं की भावनाओं से खेल रहे हैं- रविकिशन प्रसाद
पार्टी को अब कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रविकिशन प्रसाद ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा की ‘राहुल गांधी चुप क्यों हैं? मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी चुप क्यों हैं? क्या आप वोट के लिए हिंदुओं की भावनाओं से खेल रहे हैं?’
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09