Delhi Metro Tourism Smart Card
G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजित होने में कुछ ही दिन बाकी है। इस सम्मेलन में 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के अलावा, बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी आएंगे। वहीं इन मेहमानों के मेट्रो में घूमने की व्यवस्था का भी ख्याल सरकार की ओर से किया जा रहा है। वहीं सरकार इन्ही मेहमानो के लिए सरकार द्वारा एक योजना को तैयार किया गया है।
Delhi Metro Tourism Smart Card
इस योजना में दिल्ली मेट्रो ने सभी यात्रियों के लिए Delhi Metro Tourism Smart Card लाने का तय किया है। किसी भी महमानो को सफर करने में या फिर दिल्ली में कही भी घूमने के लिए दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। DMRC ने योजना के तहत 36 मेट्रो स्टेशनों पर पर्यटन स्मार्ट कार्ड खरीदी करने के लिए काउंटर खोले गए है। इन काउंटर पर विदेशी पर्यटक काउंटर पर आकर 200 रुपये और 500 रुपये के पर्यटक स्मार्ट कार्ड मौजूद होंगे।
यह भी पढ़े-People are handing out badges at Tube stations to tackle loneliness
इतने दिन की होगी वैधता
स्मार्ट कार्ड के कीमत की बात करें तो यदि कोई भी मेहमान 500 रुपये का स्मार्ट कार्ड खरीदी करते है तो 500 की कीमत के साथ तीन दिन की वैधता उपभोगता को मिलने वाली है। वहीं 200 रुपये की कीमत वाला कार्ड सिर्फ और सिर्फ एक ही दिन की वैधता के साथ ग्राहक को मिलने वाला है। वहीं सफर करने के बाद कार्ड को स्टेशन पर वापसस लौटाने पर प्रत्येक महमानों को DMRC की ओर से 50 रुपये की राशि को वापसी किया जाएगा। यह राशि सुरक्षा राशि के तौर पर ली गई हुई राशि होगी जिसे वापस किया जाने वाला है।जबकि 150 रुपये देने पर यह कार्ड अगले दिन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इन स्टेशन से कर पाएंगे कार्ड की खरीदी
जानकारी के लिए बता दें कि DMRC की ओर से कुछ ही स्टेशन्स पर इन कार्डस को विक्रय किया जा रहा है। यानी तय स्टेशन पर जाकर के यात्रि इस कार्ड की खरीदी कर सकते है। इन स्टेशन में कालका जी मंदिर, अक्षरधाम, एयरपोर्ट टर्मिनल-1, करोल बाग मेट्रो स्टेशन, छतरपुर, कुतुबमीनार, इंद्रप्रस्थ,राजीव चौक,केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, कश्मीरी गेट,पटेल चौक, लाल किला, आईटीओ, जामा मस्जिद, आइएनए, लालकिला, जेएलएन स्टेडियम, सरोजनीनगर, साउथ एक्सटेंशन, बाराखंबा रोड,खान मार्केट,मंडी हाउस, लाजपतनगर, रामकृष्ण आश्रम मार्ग सुप्रीम कोर्ट नेहरू प्लेस हौज खास, जंगपुरा, बाराखंबा रोड जैसे स्टेशन शामिल होने वाले है।
Follow Us On: