Satish Sharma Viral Video News
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) सुर्खियों में नजर आ रहे है। दरअसल सोशल मीडियो की गलियारों में सतीश शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री जी शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए नजर आ रहे है। जिसके बाद से ही ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि सियासत में भी हलचल दिखाई दे रही है। वायरल हुई वीडियो पर समाजवादी पार्टी के नेता ने हमला करना शुरु कर दिया है।
यह भी पढ़े: Udaynidhi Stalin सनातन धर्म पर बयान देकर बुरे फसे तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन
सपा नेता ने किया प्रहार
आपको बता दें कि सपा नेता सुनील यादव ने उत्तर प्रदेश के मंत्री सतीश शर्मा के इसी वीडियो पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि”लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा, योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं. यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते. वैसे बाबा चुप क्यों हैं?” वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी प्राहर करते हुए कहा कि अगर ये किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी बीजेपी वाले उसे पार्टी से बाहर निकाल चुके होते।
कांग्रेस ने किया प्राहर
इसपर ना सिर्फ सपा ने बल्कि कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का इतनी भी सामान्य बुद्धि नहीं की शिवलिंग के पास हाथ नहीं धोए जाते हैं।
वायरल वीडियो पर क्यों मच रहा बवाल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर इसलिए बवाल मच रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर पूजा करने के दौरान शिवलिंग के पास अपने हाथों को धोया किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं वायरल हो रही इस वीडियो पर जनता की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
Follow Us On: